पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। नौगवां पकड़िया नगर पंचायत अध्यक्ष के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का मामला तूल पकड़ गया। एफआईआर दर्ज होने से नाराज नगर पंचायत अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ थाना सुनगढ़ी में धरने पर बैठ गईं। सीओ सिटी ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। बावजूद इसके अध्यक्ष ने धरना समाप्त नहीं किया। इससे पूर्व किसान नेताओं ने अध्यक्ष के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सुनगढ़ी थाने में चार घंटे तक धरना दिया। गुरुवार शाम को नौगवां पकड़िया निवासी भाकियू भानु गुट के पदाधिकारी निसार खान ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष के पति संतोख सिंह संधू ने फोन करके नगर पंचायत के कार्यालय में बुलाया। वहां संतोख संधू और उनके साथी सभासद सलीम और जाहिद ने एक अन्य व्यक्ति के साथ...