विकासनगर, अक्टूबर 11 -- सेलाकुई नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते दूसरे दिन भी घरों से कूड़ा उठान नहीं हुआ। जिसके कारण शहर की सड़कों किनारे जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आए। वहीं, कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और छह माह का मानदेय जारी करने की मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने सफाई कर्मचारियों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। अध्यक्ष ने ठेकेदार को मौके पर बुलाया, लेकिन आरोप है कि उन्होंने फोन बंद कर दिया। नगर पंचायत सेलाकुई में जीरो वेस्ट कंपनी घर-घर कूड़ा उठान करती है। कंपनी ने यह कार्य ठेकेदार को दिया है, लेकिन नगर पंचायत की ओर से कंपनी को भुगतान नहीं किए जाने के कारण कंपनी ने भी ठेकेदार को भुगतान नहीं किया है। जिसके कारण ठेकेदार के अधीन काम करने वाले लगभग 26 सफाई कर्मचा...