कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- आदर्श नगर पंचायत अजुहा में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सब्जी बाजार में भी अभियान चला। पटरी पर लगी दुकानों को हटवाया गया। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा उन्होंने कब्जा किया तो कार्रवाई की जाएगी। अभियान का नेतृत्व अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने किया। फल और सब्जी विक्रेता पटरी पर दुकान लगाते हैं। इसके अलावा सड़क तक सामान फैला देते हैं। इससे आवागमन में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आमने-सामने से वाहनों के आ जाने पर जाम की स्थिति बन जाती है। लगातार इसकी शिकायत नगर पंचायत प्रशासन से की जा रही थी। स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए ईओ रश्मि सिंह ने नगर पंचायत कर्मियों और पुलिस के साथ बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह से अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण किय...