फरीदाबाद, दिसम्बर 25 -- फरीदाबाद, संवाददाता। नगर निगम सदन की बैठक जनवरी में होने जा रही है। बैठक से पहले मेयर ने सभी पार्षदों से अपने-अपने मुद्दों के प्रस्ताव मांगे हैं। पार्षदों को 29 दिसंबर तक केवल एक-एक मद देने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम सदन की प्रस्तावित बैठक को लेकर शहर के पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड से जुड़े मुद्दे तैयार करने शुरू कर दिए हैं। मेयर की ओर से भेजे गए पत्र के बाद पार्षदों ने नामकरण, पार्क, कॉलोनी की रजिस्ट्री और विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव एजेंडा में शामिल किए हैं। वार्ड नंबर 43 के पार्षद दीपक यादव ने अंबेडकर चौक के पास के चौक का नाम शहीद गुलाब सिंह सैनी और शहीद भूरा बाल्मीकि के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही मिल्क प्लांट रोड पर बनने वाले पार्क का नाम रेजांग ला पार्क रखने की मांग की गई है। वार्ड नं...