लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नगर निगम के दस्ते ने बुधवार को विराज खंड स्थित मुख्य मार्ग, पार्किंग स्थल तथा प्लॉट नंबर सीपी-207 से 230 तक अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई में थाना विभूतिखंड की पुलिस टीम और नगर निगम के प्रवर्तन दल 296 के सहयोग से अवैध रूप से लगाए गए ठेले, गुमटी, झुग्गी, खुमचा आदि हटाए गए। विरोध के बीच मुख्य सड़क पर लगी सब्जी मंडी हटायी गयी। मण्डी हटाने के बाद स्थल की साफ-सफाई करायी गयी। जोन-7 में मुशीपुलिया और शक्तिनगर क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। जोन-2 के अंतर्गत मेडिकल चौराहा से लेकर ट्रॉमा सेंटर, नक्खास चौराहा व नादान महल रोड तक सड़कों के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-2 के नाका चौराहा सुभाष मार्ग पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान दो लोगों का चालान कर Rs...