फरीदाबाद, सितम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-75 से 89 तक की प्लाॅड कॉलोनी की आरडब्ल्यूए तथा निवासी एकत्रित होकर रविवार को राज्यमंत्री राजेश नागर से मिले। प्लाॅटेड कॉलोनी की आरडब्ल्यूए एवं निवासियों ने राज्यमंत्री से अपील की कि वह 1177 एकड़ में फैले क्षेत्र को एमसीएफ में जल्द से जल्द शामिल करने का सहयोग करें। बता दें कि इन प्लॉटेड कॉलोनी में सीवर, सड़क, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य कई समस्याएं हैं। इन जन समस्याओं को लेकर बिल्डर गंभीर नहीं है। प्लॉटेड कॉलोनी के निवासियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी बेहतर सुविधाओं की अपील की थी। सभी जगह से निराश होने के बाद अंत में प्लॉटेड कॉलोनी की आरडब्ल्यूए ने बीते दिनों कैबिनेट मंत्री राव नरबीर की अध्यक्षता में सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हाल में आयोजित ग्रीवेंस की बैठक में ग्रेटर ...