फिरोजाबाद, जनवरी 15 -- नगर निगम में एक बार फिर से री-टैडरिंग की कवायद शुरू हो गई है। नगर आयुक्त के निर्देश पर निर्माण विभाग द्वारा शहर के विकास कार्य को तेज करने के उद्देश्य से निर्देश जारी किए हैं। निर्माण विभाग द्वारा लगभग 77 टेंडरों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। उसके खोलने की प्रक्रिया 28 जनवरी को संपन्न की जाएगी। फिलहाल टेंडरों को लेकर अधिकारी असमंजस की स्थिति में है जिसका मुख्य कारण ठेकेदारों द्वारा टेंडर प्रक्रिया में प्रतिभाग न करना है। निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रेमपाल सिंह ने बताया है कि कुल 77 निर्माण कार्यों के लिए री-टैडरिंग की जा रही है जिसकी निविदाएं 28 जनवरी को खोली जाएगी। निर्माण विभाग द्वारा तैयारी कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर ठेकेदार इस मामले में अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...