लखनऊ, जनवरी 24 -- गृहकर जमा न करने वाले 23 अन्य भवनों पर भी जड़ा ताला लखनऊ प्रमुख संवाददाता नगर निगम ने गृहकर बकायेदारों के खिलाफ बड़े स्तर पर सीलिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई के तहत करोड़ों की वसूली के लिए जोन-2, जोन-3 और जोन-7 में होटलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। सबसे बड़ी कार्रवाई जोन-3 में देखने को मिली, जहां जोनल अधिकारी आकाश कुमार ने जानकीपुरम द्वितीय वार्ड स्थित स्टार फील्ड होटल को सील कर दिया। इस होटल पर नगर निगम का लगभग 41 लाख रुपये का हाउस टैक्स बकाया था। लंबे समय से नोटिस के बावजूद भुगतान न करने पर यह सख्त कदम उठाया गया। जोनल अधिकारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में इंदिरा नगर और कल्याणपुर के इलाकों में सघन अभियान चलाया गया। इनमें गुडंबा, लिबर्टी कॉलोनी, सर्वोदय नगर, सेक्टर-11 तकरोही, सुगामऊ रोड, सलमानी मार्...