धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद। धनबाद नगर निगम के धनबाद, कतरास, छाताटांड़ झरिया एवं सिंदरी सभी अंचलों में निगम की संयुक्त टीमों ने बाजारों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर औचक निरीक्षण किया। दिनभर चले इस विशेष ड्राइव के दौरान कुल 50 दुकानों की जांच की गई, जिसमें 15 दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिला। टीम ने विभिन्न स्थानों से लगभग 30.2 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया तथा जुर्माने के रूप में कुल 3700 रुपए वसूले। नगर आयुक्त ने बताया कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम एवं स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के निर्देशों के अनुरूप यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...