रुडकी, जनवरी 20 -- नगर निगम की ओर से शहर में स्वच्छता बनाए रखने और प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर निगम की विभिन्न टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया। अभियान के तहत 14 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। नगर निगम के कर अधीक्षक गिरीश चंद सेमवाल ने बताया कि नगर निगम की ओर से यूजर चार्ज और पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। यूजर चार्ज मद में 16 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...