हल्द्वानी, दिसम्बर 19 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में कोहरा छाने के साथ हाड़ कंपा देने वाली ठंड का असर शुरू हो गया है। इससे राहत देने के लिए शुक्रवार को नगर निगम ने दस जगहों पर अलाव जलाए। देर शाम को अलाव जलते ही लोग ठंड से राहत के लिए इनके नजदीक इकठ्ठा होना शुरू हो गए। नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए निगम के रैन बसेरे में रहने का प्रबंध किया गया है। जिससे किसी को ठंड के दौरान दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...