हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्यानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को नगर निगम ने स्वच्छता पखवाडा शुरू किया। इस मौके पर मेयर गजराज बिष्ट ने वार्डों में जागरूकता के लिए स्वच्छता रथ को रवाना किया। बताया कि दो अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले पखवाड़े में लोगों को शहर को साफ रखने, पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान जगह-जगह पर्यावरण और स्वच्छता से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसका सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सहायक लेखाकार गणेश भट्ट, ईश्वर रावत सहित पार्षद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...