अलीगढ़, जून 11 -- नगर निगम ने जमालपुर से लेकर अनूपशहर रोड पर ध्वस्त किए अतिक्रमण फोटो.. सड़क किनारे व फुटपाथ घेरने वालों का अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया सचलदल व जोनल अधिकारियों की देखरेख में हटाया गया अतिक्रमण अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम सचल दल की टीम ने मंगलवार को शमशाद मार्केट से लेकर फिरदौस नगर फ्लाई ओवर व अनूपशहर रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़क किनारे व फुटपाथ पर स्थाई अतिक्रमण हटवाया। जेसीबी से स्लैब व दीवारों को ध्वस्त कर दिया। आठ मामलों में 22 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया। उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह के निर्देश पर महानगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। मंगलवार को जोनल अधिकारी कमल कुमार की देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया। रेहड़ी पटरी वालों ने स्थाई दुकानें बना ली थीं। कुछ दुकानदारों ने सड़क तक स्लैब बना लिया...