अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने मंगलवार की सुबह ऊपरकोट शीशे वाली मस्जिद आतिशबाजान में हाउस टैक्स बकाए पर एक मकान पर सील लगा दी। नगर निगम ने जिस मकान में सील लगाई उसमें भीतर परिवार था और बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार थे। लेकिन सीलिंग के कारण घर में बच्चे फंसे रहे। सीलिंग के बाद सपा पार्षद मो. मुत्तलिब पहुंच गए और वहां पर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के समक्ष पक्ष रखा। बच्चे घंटों घर में फंसे रहे और 10 हजार जमा करने के बाद सील खोली गई। ऊपरकोट शीशे वाली मस्जिद आतिशबाजान निवासी अफसर अली का मकान है। इस मकान पर निगम के रिकार्ड के अनुसार 94 हजार से अधिक का बकाया था। नगर अफसरों की मानें तो कई सालों से हाउस टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है। जबकि बकाएदार अफसर अली व सपा पार्षद मुत्तलिब ने कहा कि नगर निगम ने कभी बिल नहीं भेजा। छ...