लखनऊ, जनवरी 14 -- हिन्दुस्तान असर अनुमति अवधि खत्म होने के बाद भी चल रहा था नगर निगम को हो रहा था छह लाख का नुकसान लखनऊ। प्रमुख संवाददाता अनुमति अवधि खत्म होने के बावजूद चलने वाले कतकी मेले को बुधवार को नगर आयुक्त ने बंद करवा दिया। हिन्दुस्तान ने समय पूरा होने के बावजूद इसके धड़ल्ले से चलने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को तत्काल टीम भेजकर कतकी मेला बंद करा दिया। नगर आयुक्त ने बताया कि मेले का गेट बंद करा दिया गया है और सामान हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अनुमति अवधि खत्म होने के बाद भी मेला चलने से नगर निगम को प्रतिदिन करीब छह लाख रुपये का नुकसान हो रहा था। मेले को लेकर नगर निगम की कार्यप्रणाली और अफसरशाही पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पूरा मामला अधिकारियों की जानकारी म...