प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। नैनी में प्रस्तावित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पीपीपी मॉडल पर संचालन को लेकर नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने मंगलवार को नोएडा में स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की। गोल्फ कोर्स में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त ने स्टेक होल्डर्स को प्रस्तावित अस्पताल की रूपरेखा के बारे में जानकारी देने के साथ इसका संचालन करने वाली संस्था से सालाना 6.2 करोड़ रुपये नगर निगम को देने का प्रस्ताव रखा। नगर आयुक्त ने नगर आयुक्त को सालाना दी जाने वाली राशि में हर वर्ष पांच फीसदी वृद्धि की भी बात कही। मीटिंग में भाग लेने आए अलग-अलग अस्पताल प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त के प्रस्ताव को सुनने के बाद सालाना ली जाने वाली राशि कम करने की मांग की। अस्पताल प्रबंधन के प्रतिनिधियों की मांग नगर आयुक्त ने सुनी लेकिन कोई आश्व...