बरेली, दिसम्बर 14 -- वनमंत्री आवास मार्ग पर घटिया सामग्री से बन रही सड़क कौन बना रहा है यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है क्योंकि नगर निगम के अधिकारियों ने इस सड़क का निर्माण कराने से इनकार किया गया। शनिवार को नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर टीम मौके पर निरीक्षण करने पहुंची। जांच में निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब मिली। हालांकि यह भी पता चला कि यह सड़क नगर निगम नहीं बनवा रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर शनिवार सुबह सहायक अभियंता मुकेश शाक्य और अवर अभियंता वीर प्रताप सिंह पटेल टीम के साथ निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। जांच में प्रथम दृष्टया सड़क निर्माण मानकों के विपरीत पाया गया, इसके बाद अधिकारियों ने निर्माण से जुड़ी जानकारी जुटाई तो पता चला कि सड़क का निर्माण नगर निगम द्वारा नहीं कराया जा रहा है। निगम के अभिलेखों में इस सड़क से ...