बरेली, दिसम्बर 20 -- बरेली। नगर निगम में एक बार फिर टैक्स विभाग की भारी लापरवाही सामने आई है। हजियापुर स्थित हाजी मुजम्मिल हुसैन की प्रॉपर्टी पर 418310.93 रुपये का कुर्की वारंट जारी किया गया, लेकिन इसमें किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं थे। इसकी शिकायत मेयर, नगर आयुक्त से सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने की है। पार्षद गौरव सक्सेना ने बताया कि हाजी मुजम्मिल हुसैन ने 2022-23 तक का समस्त नगर निगम टैक्स समय पर जमा कर दिया था। उनकी प्रॉपर्टी का बिल पूर्व भवन स्वामी छेदालाल के नाम से आता रहा है, लेकिन 2023 में नगर निगम ने गलत नाम हाजी जी के आधार पर 322366.33 रुपये का बकाया नोटिस जारी कर प्रॉपर्टी सील कर दी। हाजी मुजम्मिल हुसैन द्वारा कई बार यह बताया गया कि यह बिल उनका नहीं है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी नहीं माने। उन्होंने जबरन 5...