हरिद्वार, दिसम्बर 27 -- नगर निगम की कर वसूली निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है। वित्तीय वर्ष पूरा होने में अब साढ़े तीन महीने शेष हैं, लेकिन आवासीय और व्यावसायिक भवनों से 12 करोड़ रुपये टैक्स जुटाने के लक्ष्य के मुकाबले अब तक केवल करीब चार करोड़ रुपये की ही वसूली हो पाई है। इस पर नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कर निर्धारण अनुभाग की समीक्षा के बाद सख्त रुख अपनाते हुए तीन कर्मचारियों का दिसंबर का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि अप्रैल में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की वसूली से अच्छी शुरुआत हुई थी, लेकिन इसके बाद वसूली की रफ्तार धीमी पड़ती गई। नवंबर में तो पूरे वित्तीय वर्ष की सबसे कम वसूली दर्ज की गई, जो मात्र 23.72 लाख रुपये रही। ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने साफ कर दिया है कि लक्ष्य पूरा नहीं करने वालों पर कार्रवाई ...