धनबाद, नवम्बर 2 -- धनबाद, विशेष संवाददाता नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को डीसी आदित्य रंजन एवं एसएसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से धनबाद पॉलीटेक्निक परिसर का निरीक्षण किया। पॉलीटेक्निक परिसर को चुनावी दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल के रूप में चयनित किया गया है, जहां से ईवीएम का डिस्पैच, रिसीविंग एवं मतगणना कार्य संपन्न किया जा सके। निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने परिसर में स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र, नियंत्रण कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रवेश-निकास द्वारों की निगरानी प्रणाली का अवलोकन किया। डीसी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगातार निर्देश दिया जा रहा है कि आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू करनी हैं। ...