नई दिल्ली, जनवरी 20 -- महाराष्ट्र के नगर निगमों में भाजपा और शिवसेना के बीच मेयर, स्थायी समिति के अध्यक्ष जैसे अहम पदों को लेकर खींचतान दिख रही है। मुंबई में शिवसेना मेयर और स्थायी समिति अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर रही है। ठाणे को शिवसेना का गढ़ माना जाता है और यहां भाजपा इन पदों की मांग कर रही है। ठाणे के बीजेपी नेता निरंजन दवखरे ने कहा, 'अपने वादों को पूरा करने के लिए हमें इन पदों पर बैठना होगा। मेयर, सदन के नेता या स्थायी समिति अध्यक्ष जैसे पदों को साझा करना होगा।' मुंबई में भाजपा को 114 की बहुमत के लिए शिवसेना का साथ चाहिए, लेकिन ठाणे में शिवसेना अकेले बहुमत में है। यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र निकाय चुनाव में चमकी ओवैसी की AIMIM, टिकट के लिए ताबड़तोड़ इंटरव्यू राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, शिवसेना को लगता है कि पहले छोटा सहयोगी ...