बोकारो, दिसम्बर 19 -- ठेका मजदूरों के जुल्म के खिलाफ सेल प्रबंधन व ठेकेदार पर हल्ला बोल कार्यक्रम गुरूवार को आरएमएचपी विभाग में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक की ओर से संचालित हुआ। ठेका मजदूरों को यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा 3 माह पूर्व सीजीएम आरएमएचपी की उपस्थिति में वार्ता हुई। जिसमें लगभग 50 मजदूरों ने भाग लिया। उस बैठक में कार्मिक विभाग ने जिन मजदूरों ने पैसा लौटाने व कट मनी के रूप में पैसा अकाउंट में भेजने का की बात उठाई। उन सभी मजदूरों को उसी दिन से काम से बैठा दिया। जिस विभाग का मुख्य महाप्रबंधक से लेकर महाप्रबंधक व नीचे के अधिकारी ठेकेदार से मिले हुए हैं। वहां मजदूरों को न्याय मिल सकता है यह स्थिति आरएमएचपी में देखने को मिला। जबकि लगभग 40 मजदूर काम से बैठे हैं। सीजीएम बात करने के लिए तैयार नहीं है। मामला अधिशा...