फरीदाबाद, जनवरी 20 -- फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद ने पानी और सीवर कनेक्शन को नियमित करने के लिए मंगलवार को शिविर लगाए। इन शिविरों में कुल 252 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर शहर के विभिन्न जोनों में लगाए गए। इन शिविरों के जरिए लोगों को एक ही स्थान पर आवेदन करने और प्रक्रिया पूरी करने की सुविधा दी गई। नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पानी और सीवर कनेक्शन केवल रजिस्टर्ड प्लंबरों के माध्यम से ही कराए जा रहे हैं, ताकि काम में गुणवत्ता और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार एनआईटी जोन-1 और 2 दयाल बाग में 25 पानी और 25 सीवर कनेक्शन के आवेदन मिले। एनआईटी जोन-3 वेद पब्लिक स्कूल, जे कॉलोनी में 47 पानी और 47 सीवर कनेक्शन के आवेदन आए। ओल्ड फरीदाबाद जोन-...