भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार ने भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 10 में होने वाले उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जारी है और मतदान 28 जून 2025 को होगा। प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि वार्ड 10 से चुनकर आये वार्ड पार्षद जीवन कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिला जन संपर्क कार्यालय सह मीडिया कोषांग द्वारा सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी है। जिसमें वार्ड 10 में उपचुनाव के लिए समय सारिणी का विस्तृत उल्लेख किया गया है। नामांकन की तिथि 28 मई से 5 जून 2025 तक है, जबकि संवीक्षा (जांच) की तिथि 6 जून से 9 जून 2025 तक है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 जून से 12 जून 2025 तक है। अभ्यर्थियों की अ...