सहरसा, जनवरी 26 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम की एक बड़ी आबादी को जल्द ही जर्जर सड़क और जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। नगर निगम के छह मुख्य सड़क में नाला सहित सड़क तथा कई पोखर का जीर्णोद्धार व लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम सहित कई नगर पंचायतों में विभिन्न अन्य जगहों में नाला सड़क व पोखर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। नगर के बटराहा वार्ड 36 तहत प्रेमलता कॉलेज से बटराहा पानी टंकी टीओपी (थाना) होते हुए मारूफगंज रोड तक सड़क एवं नाला निर्माण, ब्लॉक रोड से जगन्नाथ मिश्र घर होते साक्षी मेडिकल होते हनुमान मंदिर समीप नाला से जोड़ा जाएगा। वहीं ब्लॉक रोड से माक्रोवेव टावर सड़क में भी नाला और सड़क का निर्माण होगा।इसके अलावा तिरंगा चौक से हनुमान चौक संत नगर होते सिमराहा बायपास रोड तक सड़क एवं नाला निर्माण, कोशी चौक हनुमान मंदिर से सरस्वती श...