प्रयागराज, जनवरी 25 -- प्रयागराज। मिनी सदन के जीर्णोद्धार के साथ नगर निगम का प्रतीक चिह्न (लोगो) बदल दिया गया है। नगर निगम के नए लोगो में समुद्र मंथन के साथ गंगा-यमुना की तस्वीर है। 'वंदे मातरम' की 150वीं जयंती पर चर्चा के लिए पार्षद शनिवार दोपहर मिनी सदन में पहुंचे तो एलईडी से चमकता नया लोगो देखकर चौंक गए। पूछने पर बताया गया कि लोगो बदला गया है। सदन में चर्चा के दौरान पार्षदों को बताया गया कि कई दिन मंथन और विद्वानों से बातचीत के बाद नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने लोगो को अंतिम रूप दिया। लोगो में समुद्र मंथन को यहां आयोजित होने वाले कुम्भ, माघ मेला से जोड़ा गया है। समुद्र मंथन के साथ दो देवियों का चित्र यहां से प्रवाहित होने वाली गंगा-यमुना का है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बताया कि अब नगर निगम प्रतीक चिह्न प्रयागराज पर आधारित है। ...