बरेली, जनवरी 21 -- बरेली। नगर निगम के टैक्स विभाग ने बकाया कर वसूली के लिए सख्त कदम उठाते हुए शहर के दो प्रमुख जोनों में बड़ी कार्रवाई की है। जोन एक और जोन चार में 10 बड़े बकायेदारों की संपत्तियों पर सीलिंग की कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये से अधिक का टैक्स वसूल किया गया। बकाया जमा कराने के बाद कुछ भवनों से सील हटा दी गई। जोन एक के अंतर्गत खलीलपुर सीबीगंज स्थित माचिस फैक्ट्री सहित परमेश्वरी दयाल, होती लाल गुप्ता, महमूद बख्श, रोशन लाल और जालिम पुत्र अजीज अहमद की संपत्तियों को सील किया गया। वहीं जोन चार में रामभरोसे, गणेण, नानक और नीलोफर की संपत्तियों पर नगर निगम की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम द्वारा कर वसूली अभियान लगातार चलाया जा रहा है। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान कई भवन स्वा...