गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में नगर निगम के मोहन नगर और वसुंधरा जोनल कार्यालय इन दिनों खाली पड़े हैं। विभागों में कर्मचारी न होने से समस्या लेकर आने वाले लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। दरअसल, निगम के अधिकतर कर्मचारियों को एसआईआर के फॉर्म बंटवाने और भरवाने के लिए नियुक्त किया गया है। इसके कारण निगम के कार्यालयों में सामान्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जिन्हें जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, टैक्स जमा करने, संपत्ति से जुड़े दस्तावेज अपडेट कराने या लाइसेंस से संबंधित कार्य करवाने होते हैं। कई बार लोग दूर-दूर से दस्तावेज लेकर निगम कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन काउंटर बंद मिलने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। कार्यालय पहुंचने वाले आवेदकों का कह...