फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद। नगर निगम कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया और ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि 6 अक्तूबर की रैली से समाधान न निकला तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि सरकार सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों से 27 हजार रुपये वेतन बढ़ोतरी का वादा किया गया था, लेकिन केवल 2100 रुपये का लाभ दिया गया। इससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है। उन्होंने ठेका प्रथा खत्म कर सफाई कर्मचारियों को पक्का करने और नियमित भर्ती करने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि शहरी निकाय मंत्री ने जून में एक सप्ताह के भीतर बैठक कर मांगों का समाधान करने का आश्वासन दि...