गाज़ियाबाद, जून 9 -- गाजियाबाद। नगर निगम अगले माह से अभियान चलाकर एक लाख पौधे लगाएगा। हिंडन किनारे सबसे ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। निगम ने पौधे लगाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली है। निगम का उद्यान विभाग मानसून में पौधे लगाने के लिए अभियान शुरू करेगा। इसके लिए कार्य योजना तैयार हो गई है। उद्यान प्रभारी डा. अनुज सिंह ने बताया कि हर वार्ड के पार्क और खाली जमीन पर पौधे लगाए जाएंगे। इस बार छायादार के साथ फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे। हिंडन किनारे सबसे ज्यादा पौधे लगेंगे। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली है। पौधे लगाने के लिए आरडब्ल्यूए और सामाजिक संगठनों से भी सहयोग लिया जाएगा। सामाजिक संगठन निगम से पौधे निशुल्क ले सकेंगे। उद्यान प्रभारी ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में पौधे लगाने का काम शुरू होगा। एक माह तक पौधे लगाए जाएंगे। उनकी देखभाल के लिए मालियो...