लोहरदगा, जुलाई 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण के लिए पार्टी बीएलओ चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में मनीर उरांव की अध्यक्षता में की गई। बैठक की शुरुआत वंदेमातरम गीत से की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि जल्द ही नगर में नगर निकाय चुनाव होने वाला है। ऐसे में पार्टी बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण है। वैसे सभी युवा जिन्होंने 18 वर्ष पूरा कर लिए हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जुड़े, इसकी चिंता करनी है। साथ ही जिस व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम था, किसी कारण से हट गया है या किसी प्रकार की त्रुटि है, उसे सही करवाना, जिस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है या जिस लड़की का विवाह हो गया और वह ससुराल चली गयी हो, उसका नाम वहां के मतदाता सूची में जुड़ गया हो उनका नाम मतदाता सूची से हटवाने का काम सरकारी बीएल...