सिमडेगा, जनवरी 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नगर निकाय चुनाव का बिगूल कभी भी बज सकता है। चुनाव की तैयारी में प्रशासनिक महकमा जुट चुका है। इधर निष्पक्ष एवं शांतिपुर्ण चुनाव के लिए थाना स्तर से भी तैयारी हो रही है। शहरी क्षेत्र में अपराधिक रिकॉर्ड वाले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है। इसके अलावे वैसे लोग जिनसे चुनाव में शांति व्यवस्था भंग होने और विधि व्यवस्था में प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की आशंका है उनकी भी सूची तैयार की जा रही है। बताया गया कि चुनाव की अधिघोषणा होने के बाद अनुमंडल कार्यालय से सूचीबद्ध लोगों को नोटिस भेजा जाता है। जिसके बाद संबंधित व्यक्ति को एसडीओ कोर्ट में आकर हाजरी देते हुए बॉड भरवाया जाता है। पूरे चुनावी प्रक्रिया में यह स्थिति बनी रहती है। इधर बताया गया कि शहरी क्षेत्र में लगभग 50 लोगों को नोटिस भेजा जाएगा। -

हिंद...