लोहरदगा, जनवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को ले सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार के चुनाव में युवा और महिला मतदाता निर्णायक भूमिका में नजर आएंगे। निकायों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, पेयजल, स्वच्छता, सड़क, स्ट्रीट लाइट, नाली, ड्रेनेज सिस्टम का अभाव, जलजमाव, साफ-सफाई का अभाव, कचरा के नियमित निष्पादन का अभाव आदि का सबसे अधिक असर युवाओं और महिलाओं पर पड़ता है, यही वजह है कि वे इस चुनाव में अपनी आवाज मजबूती से उठाएंगे। बुनियादी सुविधाओं की कमी से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में जलजमाव, खराब सड़कें, नालियों की अनुपलब्धता, स्ट्रीट लाइट की कमी, पेयजल का अभाव रोजमर्रा की परेशानी बनी हुई है। इन समस्याओं से जहां कामकाजी युवा प्रभावित हैं, वहीं महिलाओं को सुरक्षा और स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ र...