पलामू, जनवरी 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भाजपा पलामू यूनिट ने दो वर्षो से लंबित नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर और ईवीएम के माध्यम से अविलंब कराने की मांग को लेकर बुधवार को कचहरी परिसर में एक दिवसीय महाधरना दिया। महाधरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया। महाधरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने किया। महाधरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले दो वर्षों से राज्य में निकाय चुनाव लंबित है। जन प्रतिनिधियों के अभाव में नगर निकायों की स्थिति बदतर बनी हुई है। पदाधिकारियों की मनमानी से आम जनता परेशान है। बुनियादी सुविधाओं के लिए जनता दर दर भटकने को मजबूर है। पिछले 2018 के अप्रैल में राज्य में रघुवर सरकार में निकाय चुनाव संपन्न कराए थे। यह चुनाव दलीय आधार पर ईवीएम मशीन के द्वारा कराया गया था। पिछले छह वर्षों से राज...