पलामू, जनवरी 15 -- मेदिनीनगर। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव दिलीप पांडेय ने बुधवार को मेदिनीनगर नगर निगम सहित जिले के अन्य अर्बन यूनिट में चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और तैयारियों पर कार्यकर्ताओं से विमर्श किया। उन्होंने कहा कि जदयू पूरी मजबूती के साथ चुनाव में सक्रिय रहेगा ताकि योग्य उम्मीदवारों का चयन हो सके। पार्टी किस उम्मीदवार को समर्थन देगी यह प्रदेश नेतृत्व पर तय होगा। संगठन के प्रति प्रतिबद्धता, जनसमर्थन, सामाजिक स्वीकार्यता, कार्यक्षमता आदि का मूल्यांकन प्रदेश नेतृत्व शुरू दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...