पलामू, जनवरी 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस ने पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के साथ मंगलवार को जिले के मेदिनीनगर नगर निगम, विश्रामपुर नगर पर्षद और हुसैनाबाद, छतरपुर तथा हरिहरगंज नगर पंचायत में आम चुनाव-2026 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने की अधिसूचना जारी की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी(नगरपालिका) की शक्ति का उपयोग करते हुए उपायुक्त बुधवार की सुबह 11 बजे प्रपत्र-5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशित करेंगी। इसके दूसरे दिन अर्थात गुरुवार से नाम निर्देशन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। पलामू समाहरणालय में बुधवार को प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोगन ने नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दिया है। जिला निर्वाची पदाधिकारी की ओर से बुधवार को निर्वाचन की सूचना...