चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। चक्रधरपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर जल्द घोषणा होने की संभावना है। इसे लेकर भाजपा नेता माधो मुंडा ने नगर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने को लेकर पोड़ाहाट-चक्रधरपुर जिलाध्यक्ष दीपक पासवान और महामंत्री तीरथ जामुदा को मांग पत्र सौंप कर दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी हैं। वे वनवासी कल्याण आश्रम से वर्षों से जुड़े हुए हैं। काफी दिनों से भाजपा पार्टी में रहकर सामाजिक क्षेत्र में काम कर चुके हैं। उन्हें समाजसेवा का लंबा अनुभव है और वह नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़कर यहां की जनता की सेवा करना चाहते हैं। उनका चुनाव लड़ने का उद्देश्य नगर परिषद क्षेत्र का विकास के लिए कार्य करना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली...