कटिहार, मई 30 -- मनिहारी नि स मेगा शिविर के तहत मनिहारी के नगर सहित सभी पंचायतो में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है । जिसको लेकर बीडीओ सनत कुमार की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम लगातार आयुष्मान कार्ड निर्माण का निगरानी मे जुटे हैं । स्वास्थ्य प्रबंधक उमर फारूख ने गुरुवार को दक्षिणी कांटाकोश पंचायत के पंचायत भवन के मेगा शिविर का जायजा लिया । उन्होंने बताया कि 70 वर्ष से तक के सभी वर्ग के लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है । शुक्रवार 30 मई को आयुष्मान कार्ड निर्माण मेगा शिविर का आखिरी दिन है । उन्होंने बताया की आयुष्मान कार्ड के लिए आधार कार्ड तथा मोबाइल के साथ मेगा शिविर मे भाग लेना है । उन्होंने मनिहारी के लोगो से आखिरी दिन अधिक से अधिक संख्या मे अपने अपने नजदीकी मेगा शिविर मे पहुंच कर इसका लाभ उठाने का अपील किया है । स्वास...