सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- पुपरी। नगर परिषद जनकपुररोड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को वार्ड पार्षदों की बैठक सभापति ब्रजेश कुमार जालान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसमें नगर के वार्डों में पानी की समस्या को लेकर विस्तार से विचार विमर्श कर समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा दुर्गा पूजा अवधि में पूजा पंडाल व सड़क की साफ-सफाई को लेकर संबंधित कर्मी को आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में छठ पर्व को लेकर सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, पहुंच पथ को दुरुस्त करने का निर्णय लिए गये। पीएम आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण हुए मकान का भुगतान करने व अधूरे मकान के लिए दूसरे किस्त का भुगतान को लेकर भी सहमति प्रदान की गयी। आईटीआई के समीप रेलवे की जर्जर सड़क से होने वाले परेशानी को देखते हुए इस सड़क के अला...