प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 17 -- कुंडा, संवाददाता। हमें अपने क्षेत्र की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना होगा। सभासदों की सहमति से आम जनमानस की समस्याओं को देखते हुए काम करना होगा। किसी भी कीमत पर विकास की गति धीमी नहीं होनी चाहिए। यह बातें नगर एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने सभासदों संग समीक्षा बैठक में कही। एमएलसी अयक्ष प्रताप सिंह ने रविवार को नगर पंचायत के कई मोहल्ले का भ्रमण कर सफाई का निरीक्षण किया। फिर सभासदों के साथ नगर में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। सभासदों ने बिजली कटौती, खस्ताहाल रास्ते, जलभराव की समस्याएं बताईं। एमएलसी ने नगर पंचायत कर्मियों को समस्याओं का जल्द निस्तारण करने को कहा। कहा कि नगर में गंदगी नहीं होनी चाहिए। किसी भी कीमत पर विकास की गति धीमी नहीं होनी चाहिए। बैठक के बाद बार अध्यक्ष हनुमान पां...