गिरडीह, जुलाई 13 -- सरिया। सरिया के नगर केशवारी हाईस्कूल में शुक्रवार को सामान्य कोटा के 124 छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक व मुख्य अतिथि के रुप मे सांसद प्रतिनिधि बिनोद यादव व विधायक प्रतिनिधि बबलू मंडल मौजूद थे। उक्त अतिथियों ने छात्रों को साईकिल प्रदान की। मौके पर बिनोद यादव ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा साईकिल वितरण करना एक नेक पहल है। इससे दूर दराज के छात्रों को स्कूल आने में सहूलियत होगी। बबलू मंडल ने कहा कि छात्रों के लिए कल्याण विभाग ने छह माह पूर्व ही साईकिल शिक्षा विभाग को सौंप दी थी, लेकिन विभाग की लापरवाही से ये साईकिल खुले परिसर में पड़ा रहा गया। नतीजा है कि सारी साईकिल खराब हो गई है। इनको बिना बनाए चलाना या उपयोग में लाना मुश्किल होगा। प्रतिनिधियों ने कहा है कि साईकिल बनाने में ज...