हाजीपुर, जुलाई 6 -- भारतीय लोक मंच पार्टी ने सीएम को भेजा पत्र हाजीपुर। नि.सं. भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेज कर नगर की जर्जर सड़कें और बदहाल स्थिति से अवगत कराया है। समस्याओं के सुधार की मांग की है। प उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि हाजीपुर नगर में सड़को की स्थिति जर्जर हो चुकी है।वर्तमान में बीन बारिश ही शहर के सड़को पर पानी लगा रहता है। शहर का कई ऐसा हिस्सा है जहां सड़क की खराब स्थिति के कारण गाड़ी का चलना मुश्किल हो गया है। इन क्षेत्रों में लोगो को पैदल आवागमन करना पर रहा है। हल्की वर्षा में हाजीपुर नगर में चलना मुश्किल हो जाता है। कई वाडो में बिजली के खम्बे पर लगी लाईट बंद पड़ी है। नाला का जर्जर हाल है। जिससे जनता को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्द...