हाजीपुर, सितम्बर 9 -- सड़क पर टॉयर जलाकर यातायात किया ठप, डेढ़ घंटे पासवान चौक -राजेन्द्र चौक सड़क रही जाम पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया प्रदर्शनकारियों ने जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप हाजीपुर । निज संवाददाता नगर के रामप्रसाद चौक के पास जर्जर और जानलेवा बनी सड़क सहित नगर की अन्य सड़कों की बदहाली से त्रस्त लोगों का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा। मड़ई चौक के पास लोगों ने सड़क को जामकर प्रदर्शन किया और सड़क जामकर यातायात ठप कर दिया। हाजीपुर के जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के कारण सुबह नौ बजे करीब 11 बजे तक सड़क जाम रही। जाम के कारण स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वाले सरकारी और गैर सरकारी कर्मियों को रास्ता बदलकर जाना पड़ा। सड़क जाम की सूचना मिलने पर नगर था...