चतरा, दिसम्बर 27 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के केदली गांव स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में श्रद्धा और भक्ति के साथ वीर बाल दिवस मनाया गया। इसे लेकर पिछले 21 दिसंबर से चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम का भव्य समापन 27 दिसंबर को किया गया। मुख्य दीवान में किये जा रहे श्री सुखमनी साहिब का पाठ का समापन किया गया। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जूझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह और उनकी दादी माता गुजरी जी से संबंधित झांकियों के साथ स्थानीय संगत ने निशान साहिब के अगुवाई में गुरुवाणी का गायन के साथ नगर कीर्तन निकाला। जिसमें दर्जनों महिला पुरुष और सिख समुदाय के बच्चे शामिल हुए। शाम में विशेष दीवान का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने चारों साहिबजादे की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हे...