अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी विभागों में अधिकारियों का रवैया देखिए, शिकायतों का समाधान करना तो दूर रहा, जवाब ऐसा दिया जाता है कि सामने वाला कुछ बोल न सके। कृष्णापुरी मठिया में जलभराव के बीच खड़े दो विद्युत पोल के ऊपर ट्रांसफार्मर लगा है। गुरुवार को पानी भरने के दौरान स्कूली छात्र इसी पोल को पकड़कर पास की दुकान की स्लिप पर चढ़ते दिखे। इस दौरान करंट का खतरा किसी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्थानीय लोगों ने जब विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर शिकायत दर्ज की तो अधिकारियों ने समस्या से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि नगर आयुक्त से शिकायत करें, विभाग पानी सुखाने का काम नहीं कर सकता। यह भी कह सकते थे, नगर आयुक्त को समस्या से अवगत कराया जा रहा है। इधर, सासनीगेट क्षेत्र के पला ...