देवघर, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मुख्य स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। इस दौरान नगर आयुक्त सह प्रशासक ने टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं परिसर के अंदर रंग-रोगन और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही शहीद आश्रम रोड स्थित शहीद स्थल, रोहिणी शहीद स्मारक, अंबेडकर चौक, पटेल चौक तथा वीआईपी चौक पर बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल में स्वच्छता का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने 15 अगस्त को केकेएन स्टेडियम में आयोजित होने वाले परेड एवं झंडोतोलन कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिया कि स्टेडियम के अंदर और बाहर का पूरा परिसर स्वच्छ रखा ...