समस्तीपुर, जुलाई 9 -- समस्तीपुर। नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने नगर निगम की होने वाली आगामी बोर्ड की बैठक में चर्चा व विचार करने के लिए विभिन्न नगर आयुक्त को दिया है। इन प्रस्तावों में सभी वार्ड नल जल योजना पर चर्चा व नए कनेक्शन पर विचार, हर वार्ड में 5- 5 समरसेबल लगाना, हर वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाना, हर वार्ड में वंचित लाभुकों को आवास योजना पूरा करना, मानसून के पहले बोर्ड की हुई बैठक में लिए गए प्रस्तावों के अनुसार अधिकतम योजनाओं का चयन कर विभागीय कार्यान्वयन, शहर के गुदरी बाजार के निर्माण पर समीक्षा करना, प्रचार वाहन की खरीद करने, शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने, शहर से जल निकासी की समस्या का निदान, जर्जर नगर भवन का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण करने तथा वाहनों के लिए शेड का निर्माण का प्रस्ताव शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...