मोतिहारी, जनवरी 20 -- मोतिहारी। नगर निगम मोतिहारी के नवनियुक्त नगर आयुक्त आशीष कुमार का महापौर प्रीति कुमारी, उपमहापौर डॉ लालबाबु प्रसाद व पार्षदों ने मंगलवार को मुलाकात कर स्वागत किया। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में हुई। इस दौरान नगर के समग्र विकास, स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जनकल्याण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक एवं सकारात्मक चर्चा की गई। महापौर प्रीति कुमारी ने नगर आयुक्त को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उम्मीद जतायी कि उनके नेतृत्व में मोतिहारी नगर निगम विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। नगर आयुक्त आशीष कुमार ने भी नगर के सुव्यवस्थित विकास, पारदर्शी प्रशासन तथा नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। वही उपमहापौर डॉ. लाल बाबू प्रसाद व निगम पार्षद संघ के...