गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- प्रारंभिक जांच में वियतनाम का बताया जा रहा नंबर एक वर्ष पूर्व भी नगर आयुक्त के नाम पर हुआ था ठगी का प्रयास गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। ठग ने प्रोफाइल पर नगर आयुक्त की फोटो लगाकर नगर निगम के कर्मचारियों को संदेश भेजे। मामला उजागर होने के बाद नगर आयुक्त ने कर्मचारियों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार, नगर निगम के एक कर्मचारी को अनजाने नंबर से संदेश मिला, जिस पर नगर आयुक्त की फोटो लगी थी। ठग ने पहले सामान्य बातचीत की और फिर तत्काल जरूरी काम का हवाला देते हुए किसी एग्जीक्यूटिव प्रॉस्पेक्ट्स अकाउंट में राशि जमा करने को कहा। उसने ऑनलाइन बैंकिंग में समस्या बताकर बाद में रक...