कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने नगरों व ग्रामसभाओं में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। वर्चुअल बैठक में सीएमओं ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान पांच से 31 अक्तूबर तक व दस्तक अभियान 11 से 31 अक्तूबर तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं कालाजार रोगों से प्रभावित लोगों की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम, पता...